Music Video

EMIWAY - KYU JANE DE (PROD BY MEME MACHINE) (OFFICIAL MUSIC VIDEO)
Watch {trackName} music video by {artistName}

Featured In

Credits

PERFORMING ARTISTS
Emiway Bantai
Emiway Bantai
Performer
COMPOSITION & LYRICS
Mohd Bilal Shaikh
Mohd Bilal Shaikh
Songwriter

Lyrics

Live yourself मैं खुश हूँ, अम्मी-अब्बा को वो जगह पे लाया जहाँ पे रहने के हम ख़्वाब देखे वक़्त निकला, घर सजाया (घर सजाया) Regardless होना मतलब ये नहीं है कि आप अपनों को भूल जाओ दुनिया के सामने खुल जाओ दूसरों की करे बुराई, खुद की उलझाने सुलझाओ बताओ, वटाओ नहीं बता पाएँगे कटाओ ticket और बचाओ मेरे से खुद को मत आओ मेरे से भिड़ने पकाऊ लगते हैं साले चिरकुट (हाँ) क्यूँ जाने दे? अगर किसी की बात बुरी लगी तो बोल सबके सामने क्यूँ जाने दे? सच बोलो, सच यहाँ बोला, नकली लोग आए पहचानने में क्यूँ जाने दे? अगर किसी की बात बुरी लगी तो बोल सबके सामने क्यूँ जाने दे? सच बोलो, सच यहाँ बोला, नकली लोग आए पहचानने में नहीं गिरने दिया खुद को ग़लत रास्ते में (रास्ते में) Hip-hop को चुना, rappers को खाता मैं नास्ते में (woo) फ़ासले में रहने लगा लोगों से (ayy) इनके cartoon जैसे हरकतें, ये दिखने चाहिए Pogo पे (hahaha) क्यू रुकूँ मैं, मेरे अंदर था जिसके लिए भड़ास Badass बन जाता, नहीं फरक अगर तू है नाराज़ महाराज बन के बैठा हूँ, नहीं आता मैं कभी रास काफ़ी fast success मिला, मुझे बोलते, साले, "lost, करले toss" (yeah) हर बार head क्यूँकि भाई है तेरा boss (एक number) Look in sleek and shiny, यहाँ lip पे है gloss बंदी slip है ना, boss, खुद को maintain करे ऐसा (हक़ से) Dignity है पहला, उसके बाद आता पैसा (woo) तू कैसा, तेरी नीयत बता देगी (बता देगी) वेला घूमता रहेगा तो item भी वटा देगी (चल, चल, चल) बाकी सोचे, क़िस्मत क्यों नी साथ देती (हाँ, काएको?) माँ-बाप का रख ख़याल फिर दुनिया भी साथ देगी (facts) क्यूँ जाने दे? अगर किसी की बात बुरी लगी तो बोल सबके सामने क्यूँ जाने दे? सच बोलो, सच यहाँ बोला, नकली लोग आए पहचानने में क्यूँ जाने दे? अगर किसी की बात बुरी लगी तो बोल सबके सामने क्यूँ जाने दे? सच बोलो, सच यहाँ बोला, नकली लोग आए पहचानने में जो मैं कह नहीं पता, लिख देता मैं गाने में (गाने में) पीठ पीछे बातचीत मैं नहीं करता, जाने दे ये सब नहीं सिखाया मेरे माँ ने, बे (माँ ने, बे) ग़लतियाँ हो जाती हैं, हाँ, लोगों से अनजाने में (चल, चल, चल) पर जाने दे फिर से ना दोहराना सोचता नहीं मौक़ा ठुकराना क्यूँकि ख़ुद्दारी तो बचपन से खून में बचपन में school का सबसे शांत बच्चा था सबसे शांत बच्चा आज दुनिया को नचाता मन चाहता वो किया, जो किया सौ-टका दिया सबको वटा दिया, सबको बता दिया, कितना hard हूँ मैं चढ़ना मुश्किल है मुझपे, हाँ, जैसे Everest का पहाड़ हूँ मैं सीधा खड़े जगह गाड़ दूँ में गड़े मुर्दे उखाड़ दूँ मैं मेको बुरा लगेगा तो ऐसे कैसे जान दूँ मैं? क्यूँ जाने दे? अगर किसी की बात बुरी लगी तो बोल सबके सामने क्यूँ जाने दे? सच बोलो, सच यहाँ बोला, नकली लोग आए पहचानने में क्यूँ जाने दे? अगर किसी की बात बुरी लगी तो बोल सबके सामने क्यूँ जाने दे? सच बोलो, सच यहाँ बोला, नकली लोग आए पहचानने में
Writer(s): Mohd Bilal Shaikh Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out