Lyrics

गली-गली शोर है (क्या है? क्या है?) सेठिया चोर है (हाँ-हाँ, चोर है) गली-गली शोर है, सेठिया चोर है गली-गली शोर है, सेठिया चोर है ऊपर से कुछ और है, अंदर से कुछ और है मुँह में राम का नाम, परंतु उल्टे सारे काम परंतु मुँह में राम का नाम, परंतु उल्टे सारे काम गली-गली शोर है, सेठिया चोर है गली-गली शोर है, सेठिया चोर है ऊपर से कुछ और है, अंदर से कुछ और है मुँह में राम का नाम, (परंतु) उल्टे सारे काम (परंतु) मुँह में राम का नाम, (aye, परंतु) उल्टे सारे काम इसने कितनों का घर लूटा, कितनों का दिल तोड़ा इसने कितनों का घर लूटा, कितनों का दिल तोड़ा टाँग किसी ने तोड़ी इसकी, हाय, लंगड़ा कर छोड़ा आरा-रा-रा, रा-रा-रा गली-गली शोर है, सेठिया चोर है गली-गली शोर है, सेठिया चोर है ऊपर से कुछ और है, अंदर से कुछ और है मुँह में राम का नाम, परंतु उल्टे सारे काम (परंतु) मुँह में राम का नाम, (परंतु) उल्टे सारे काम आती-जाती लड़की से ये खेले आँख-मटक्का, हाँ आती-जाती लड़की से ये खेले आँख-मटक्का सब कहते हैं, सच कहते हैं, ये बदमाश है पक्का अरे, गली-गली शोर है, सेठिया चोर है गली-गली शोर है, सेठिया चोर है ऊपर से कुछ और है, अंदर से कुछ और है मुँह में राम का नाम, (परंतु) उल्टे सारे काम (परंतु) मुँह में राम का नाम, (परंतु) उल्टे सारे काम काले लच्छन, काली सूरत, काला इसका धंधा इसकी गर्दन में डालेंगे हम फाँसी का फंदा लिखता कुछ है, देता कुछ है, लेता कुछ है, यारों बीच सड़क में नंगा कर के इसको गोली मारो अरे-अरे, गली-गली शोर है, सेठिया चोर है गली-गली शोर है, सेठिया चोर है ऊपर से कुछ और है, अंदर से कुछ और है मुँह में राम का नाम, परंतु उल्टे सारे काम परंतु मुँह में राम का नाम, परंतु उल्टे सारे काम गली-गली शोर है (है, है), सेठिया चोर है (है, है) गली-गली शोर है, सेठिया चोर है ऊपर से कुछ और है, अंदर से कुछ और है मुँह में राम का नाम, (परंतु) उल्टे सारे काम (वाह! परंतु) मुँह में राम का नाम, (अरे, वाह!) उल्टे सारे काम (परंतु) मुँह में राम का नाम, उल्टे सारे काम (परंतु) मुँह में राम का नाम (ओ, किंतु) उल्टे सारे काम
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out