Lyrics

सोच-समझ ले, ओ, परवाने, जल जाना आसान नहीं सोच-समझ ले, ओ, परवाने, जल जाना आसान नहीं तेरी नज़र पहचान गई मैं, इतनी तो नादान नहीं सोच-समझ ले, ओ, परवाने, जल जाना आसान नहीं फिर ना कहना, इन ज़ुल्फ़ों के फंदे में हम आ गए बड़े-बड़े दिलवाले इन नज़रों का धोखा खा गए फिर ना कहना, इन ज़ुल्फ़ों के फंदे में हम आ गए बड़े-बड़े दिलवाले इन नज़रों का धोखा खा गए कौन सा ऐसा दिलवाला है... कौन सा ऐसा दिलवाला है जो मुझ पर क़ुर्बान नहीं सोच-समझ ले, ओ, परवाने, जल जाना आसान नहीं सोच-समझ ले, ओ, परवाने, जल जाना आसान नहीं तेरी नज़र पहचान गई मैं, इतनी तो नादान नहीं सोच-समझ ले, ओ, परवाने, जल जाना आसान नहीं इस महफ़िल में जो भी आया वो दीवाना हो गया दुनिया तो क्या, अपने से भी वो बेगाना हो गया इस महफ़िल में जो भी आया वो दीवाना हो गया दुनिया तो क्या, अपने से भी वो बेगाना हो गया ये भी अदाएँ ना जाने तू... ये भी अदाएँ ना जाने तू इतना तो अनजान नहीं सोच-समझ ले, ओ, परवाने, जल जाना आसान नहीं सोच-समझ ले, ओ, परवाने, जल जाना आसान नहीं तेरी नज़र पहचान गई मैं, इतनी तो नादान नहीं सोच-समझ ले, ओ, परवाने, जल जाना आसान नहीं
Writer(s): Ravi Shankar Sharma, Prem Dhawan Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out