Listen to Bhagat Ke Vash Mein Hai Bhagwan by Anup

Bhagat Ke Vash Mein Hai Bhagwan

Anup

Devotional & Spiritual

7,531 Shazams

Lyrics

ये भजन जो मैं गाने जा रहा हूँ ये कोई भजन नहीं है, ये एक सच्ची घटना है गीता press गोरखपुर से एक पत्रिका निकलती है "कल्याण" जिसके अंदर ये एक दिल्ली का व्याकया छपा था इसे आदरणीय जय शंकर जी चौदरी ने भजन का रूप दिया है एक ऐसी औरत जो बचपन से वृंदावन धाम जाती थी समय अपने रफ़्तार से चलता रहता है समय गुजरता गया, वो बड़ी हो गई विवाह के योग्य हो गई, उसका विवाह हो गया लेकिन वृंदावन धाम जाना नहीं छोड़ा थोड़े दिनों के बाद प्रभु की कृपा से बाल-बच्चे हो गए लेकिन वृंदावन धाम जाना नहीं छोड़ा समय गुजरता गया, बच्चों की भी सादी हो गई लेकिन वृंदावन धाम जाना नहीं छोड़ा नाती-पोते हो गए लेकिन वृंदावन धाम जाना नहीं छोड़ा लेकिन कहते हैं कि बुढ़ापा, बुढ़ापा एक ऐसा कड़वा सच है जिसे हर इंसान को स्वीकार करना पड़ता है उस औरत ने जब ये देखा कि अब शरीर साथ नहीं देता अंतिम बार वृंदावन धाम गई और वहाँ से कन्हैया की एक पीतल की मूर्ति खरीदकर अपने साथ अपने घर ले आई और बड़े प्यार से उसकी सेवा करने लगी तो आईये उस औरत की ज़िंदगी में वो कौन व्याकया हुआ, वो कौन सी घटना हुई इस भजन के माध्यम से बता रहा हूँ भगत के वश में है भगवान भगत के वश में है भगवान (भगत के वश में है भगवान) (भगत के वश में है भगवान) भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है भक्त है इसकी जान भगत के वश में है भगवान भगत के वश में है भगवान (भगत के वश में है भगवान) (भगत के वश में है भगवान) भगत मुरली वाले की रोज वृंदावन डोले कृष्णा को लल्ला समझे, कृष्णा को लल्ला बोले (कृष्णा को लल्ला समझे, कृष्णा को लल्ला बोले) श्याम के प्यार में पागल, हुई वो श्याम दीवानी अगर भजनो में लागे, छोड़ दे दाना पानी (अगर भजनो में लागे, छोड़ दे दाना पानी) प्यार कारन वो लागी उससे प्यार कारन वो लागी उससे, अपने पुत्र समान भगत के वश में है भगवान भगत के वश में है भगवान (भगत के वश में है भगवान) (भगत के वश में है भगवान) वो अपने कृष्णा लला को गले से लगा कर रखे हमेशा सजा कर रखे की लाड लड़ा कर रखे (हमेशा सजा कर रखे की लाड लड़ा कर रखे) वो दिन में भाग के देखे, रात में जाग के देखे कभी अपने कमरे से, श्याम को झाँक के देखे (कभी अपने कमरे से, श्याम को झाँक के देखे) अपनी जान से ज्यादा रखती अपनी जान से ज्यादा रखती अपने लला का ध्यान भगत के वश में है भगवान भगत के वश में है भगवान (भगत के वश में है भगवान) (भगत के वश में है भगवान) समय, समय अपनी गति से चलता रहता है थोड़े दिनों के बाद घर में जन्माष्टमी का त्योहार आया उस दिन संजोग वस उस औरत के तबियत बहुत ज्यादा खराब थी वो अपने बिस्तर से उठ भी नहीं पा रही थी उसने अपनी बहु को आवाज दे कर कहा कि बेटा आज जन्माष्टमी है, आज जन्माष्टमी है आज मेरे कन्हैया को नहला-धुला कर उसे चंदन का लेप लगा कर, उसे सुंदर वस्त्र पहना कर पालने में बिठा दो बहु जो की एक जरूरी काम कर रही थी computer पे उसने कहा कि माँ अभी थोड़ा वक़्त लगेगा अभी मैं के बहुत जरूरी काम कर रही हूँ जब दो-तीन घंटे के बाद ये काम खत्म हो जाएगा तब तेरा जो काम है वो होगा उस औरत ने कहा कि भाई मेरे घर में हमेशा से सबसे पहला काम मेरे कन्हैया का, मेरे लल्ला का होता हुआ आया है और आज भी सबसे पहला काम मेरे कन्हैया का होगा और ये काम करने के बाद तुम और कोई भी काम करो मैं तुम्हें मना नहीं करूँगी बहु को थोड़ा गुस्सा आ गया, उसने गुस्से में आकर, झुँझला कर झटके से कन्हैया की मूर्ति को उठाया, मूर्ति हाथ से गिर गई और जूँ ही मूर्ति हाथ से गिरी, उस औरत के दिल से आवाज आई वो लल्ला-लल्ला पुकारे, हाय क्या जुल्म हुआ रे बुढ़ापा बिगड़ गया जी, लाल मेरा कैसे गिरा रे (बुढ़ापा बिगड़ गया जी, लाल मेरा कैसे गिरा रे) जाओ doctor को लाओ, लाल का हाल दिखाओ अगर इसको कुछ हो गया, मुझे भी मार गिराओ (अगर इसको कुछ हो गया, मुझे भी मार गिराओ) रोते-रोते पागल हो गई रोते-रोते पागल हो गई घर वाले परेशान भगत के वश में है भगवान भगत के वश में है भगवान (भगत के वश में है भगवान) (भगत के वश में है भगवान) उसके बेटे ने लाख समझने की चेष्ठा की कि माँ ये पीतल की मूर्ति है, माँ ये पीतल की मूर्ति है इसे गिरने से कोई चोट नहीं लगती लेकिन वो एक ही रटन लगा के राखी थी कि किसी doctor को बुलाओ और मेरे कन्हैया को दिखाओ हल्ला-गुल्ला सुनकर पड़ोसी जमा हो गए पड़ोसियों ने पूछा, भाई क्या बात है? लड़के ने कहा कि मेरी माँ पागल हो गई है, मेरी माँ पागल हो गई है अरे, पीतल की मूर्ति जमीन पे गिरी है तो कहती है की doctor को बुलाओ उन्हीं पड़ोसियों में एक बुजुर्ग आदमी थे उन्होंने उसके बेटे को एक तरफ़ बुलाया और कहा कि बेटा क्यूँ झमेला करता है अरे, मोहल्ले में इतने सारे doctor हैं किसी को बुला के ले आ, वो आ के देख लेगा और कह देगा तेरा लल्ला ठीक है, तेरी माँ शांत हो जाएगी लड़के के भी समझ में बात आ गई मोहल्ले में गया बहुत से डॉक्टरों की मिन्नत की लेकिन कोई भी doctor ये case लेने को तैयार नहीं हुआ बड़े मुश्किल से एक doctor को राज़ी किया और कहा कि doctor साहब मैं आपको दुगनी, तिगुनी fees दूँगा सिर्फ़ एक बार, सिर्फ़ एक बार मेरे घर चल चलो और मेरी माँ से सिर्फ़ इतना कह देना कि तेरा लल्ला ठीक है Doctor भी लालच में आ गया अपना brifcase उठाया और उसके साथ उसके घर चला गया, और क्या हुआ नब्ज को टटोल के बोले, ये तेरा लाल सही है कसम खा के कहता हूँ कोई तकलीफ नहीं है वो माथा देख के बोले, ये तेरा लाल सही है माई चिंता मत करियो कोई तकलीफ नहीं है माई चिंता मत करियो कोई तकलीफ नहीं है लेकिन उस बुड़ी माई की तसल्ली नहीं हुई, उन्होंने कहा अरे, doctor ये तू कैसा checkup कर रहा है? अरे, अपना brifcase खोल और उसमें से वो machine निकाल जो ऐसा कान में लगा के सीना पे लगा के देखता है ना उससे मेरे कन्हैया की जांच कर Doctor बेचारा क्या करता, अपना brifcase खोल अपना आला निकाला, एक सिरा अपने कान पे लगाया और दूसरा सिरा कन्हैया के सीने पे रख दिया और क्या हुआ जोहि सीने से लगाया, पसीना जम कर आया उसने कई बार लगाया और doctor चकराया उसने कई बार लगाया और doctor चकराया धड़क रहा सीना लल्ला का धड़क रहा सीना लल्ला का, मूर्ति में थे प्राण भगत के वश में है भगवान भगत के वश में है भगवान (भगत के वश में है भगवान) (भगत के वश में है भगवान) और doctor ने जब ये नज़ारा देखा उसका माथा घूम गया, इतने दिनों तक जो science की पढ़ाई की थी वो सारी की सारी धरी रह गई अपना brifcase, अपना आला वहीं छोड़ के जाने लगा बुढ़िया माई ने आवाज दिया, अरे, doctor अरे, कहाँ जा रहा है? अरे अपना brifcase तो लेता जा तो doctor ने उस औरत को जवाब दिया, सुनिएगा क्या कहा देख तेरे लाल की माया बड़ा घबरा रहा हूँ जहाँ से तू लल्ला लाई वहीं पे जा रहा हूँ (जहाँ से तू लल्ला लाई वहीं पे जा रहा हूँ) लाल तेरा जुग-जुग जिए, बड़ा एहसान किया है आज से सारा जीवन उसी के नाम किया है (आज से सारा जीवन उसी के नाम किया है) बनवारी तेरी माँ नहीं पागल बनवारी तेरी माँ नहीं पागल, पागल सारा जहान भगत के वश में है भगवान भगत के वश में है भगवान भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है भक्त है इसकी जान भगत के वश में है भगवान भगत के वश में है भगवान (भगत के वश में है भगवान) (भगत के वश में है भगवान) बोलिए वृंदावन बिहारी लाल की जय बोलिए मोर मुकुट बंसी वाले की जय बोलिए साँवरे सरकार की जय बोलिए लाख दाता की जय जय-जय श्री राधे, जय-जय श्री राधे जय-जय श्री राधे
Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out