Lyrics

जा तुझे भूल गए, याद रहे ग़म तेरे इस तरह दिल से हुए, दिल से हुए हम तेरे जा तुझे भूल गए, याद रहे ग़म तेरे इस तरह दिल से हुए, दिल से हुए हम तेरे जा तुझे भूल गए वो मज़ा ग़म का लिया दिल ने कहाँ है थोड़ा ज़िंदगी तल्ख़ हुई, मौत ने रिश्ता तोड़ा पर तेरे ज़ुल्म की ग़फ़लत को नहीं देख सके यूँ तो उम्मीद की हर साँस ने आना छोड़ा जा तुझे भूल गए, याद रहे ग़म तेरे इस तरह दिल से हुए, दिल से हुए हम तेरे जा तुझे भूल गए दिल के अश्कों को सर-ए-आम बिखरते देखा हर सुबह रात के आँचल से टपकते देखा पर तेरे ज़ुल्म की ग़फ़लत को नहीं देख सके हमने गुमनाम बहारों को भटकते देखा जा तुझे भूल गए, याद रहे ग़म तेरे इस तरह दिल से हुए, दिल से हुए हम तेरे जा तुझे भूल गए बंद कलियों को भी शाख़ों पे तड़पते देखा अपने गुलशन में नशेमन को सुलगते देखा पर तेरे ज़ुल्म की ग़फ़लत को नहीं देख सके यूँ तो मझधार में साहिल को बदलते देखा जा तुझे भूल गए, याद रहे ग़म तेरे इस तरह दिल से हुए, दिल से हुए हम तेरे जा तुझे भूल गए
Writer(s): Rajasthani Madhukar, Hemant Kumar Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out